कारक वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया के साथ संबंध बताता है। निम्नलिखित वाक्यों में कारकों को रेखांकित कर उनके नाम लिखिए-

(क) जंगल की जिंदगी बड़ी खतरनाक होती है।


(ख) कंपनी के खिलाफ सारे हिंदुस्तान में एक लहर दौड़ गई।


(ग) वज़ीर को उसके पद से हटा दिया गया ।


(घ) फौज के लिए कारतूस की आवश्सकता थी ।


(ड-) सिपाही घोड़े पर सवार था ।

(क) संबंध कारक


(ख) संबंध कारक, अधिकरण कारक


(ग) कर्म कारक, संबंध कारक, अपादान कारक


(घ) संप्रदान कारक, संबंध कारक


(ड-) अधिकरण कारक


3